मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- भगतपुर संवाददाता। थाना भगतपुर में आयोजित समाधान दिवस में चार शिकायतें आईं जिनमें तीन शिकायत का निस्तारण कराया गया व एक शिकायत के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी व अन्य के द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि समाधान दिवस के दौरान चार शिकायतें आई थीं, जिसमें मौके पर तीन समस्या का निस्तारण करा दिया गया है व बाकी एक शिकायत के समाधान के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...