मुरादाबाद, जुलाई 21 -- भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव समदा चतुर्भुज में रविवार की शाम एक अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बूढ़े बाबा मनोकामना मंदिर के पास बने अमृत सरोवर में अधेड़ नहाने के लिए गया था। नहाते समय गहरे गड्ढे में जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने अमृत सरोवर के तालाब में शव को उतराते हुए देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिद्वारी उर्फ राजेश पुत्र भूरे सिंह निवासी डकारी थाना कोतवाली जिला संभल के रूप में की। ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति अपने बहनोई विजेंद्र सिंह पुत्र सुखी सिंह और दामाद अतुल निवासी समदा चतर्भुज चौकी मानपुर थाना भगतपुर के यहां एक सप्ताह से ...