मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- ग्राम बढ़ापुरा मंझरा उर्फ टंडोला में सोमवार की रात्रि चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर यहां से जेवर, नगदी चोरी कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों से जानकारी एकत्र की। गृहस्वामी राम सिंह ने बताया कि वे और उनकी पत्नी मकान के नजदीक बने घेर में सो रहे थे और घर में उनकी पुत्रवधू और बेटी सो रही थीं। बताया कि रात्रि में किसी समय जागने पर घर में मौजूद उनकी पुत्रवधू व पुत्री ने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था तब उन्होंने फोन कर परिजनों को कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर कमरों का दरवाजा खोला तब उनको घर में चोरी होने की जानकारी हुई। आरोप है कि रात्रि में चोर किसी तरह उनके घर में दाखिल हो गए और उन्होंने अलमारी के ताले तोड़कर संदूक व अलमा...