संभल, नवम्बर 15 -- भगतजी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या नेहा मलय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रार्थना के बाद बच्चों को पिकनिक व विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के लिए भेजा गया। इस बीच कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण से संबंधित फिल्म दिखाई गई। इसके बाद बच्चों ने खेल, ज़ुम्बा, ओपन डांस, बैलगाड़ी व घुड़सवारी, ट्रैक्टर राइड आदि में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रबंध समिति के सर्वेश भगतजी, विमलेश वार्ष्णेय, भावना वार्ष्णेय व पारुल वार्ष्णेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...