बगहा, दिसम्बर 31 -- मैनाटांड़,एक प्रतिनिधि। भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा सरेह में गन्ना खेत में बाघ द्वारा नीलगाय का शिकार करने की घटना के बाद लोगों में दहशत है। इसको लेकर भंगहा, प्रतापपुर भंगहा, नगरदेही, सिसवा ताजपुर,भंगहा बजार,नगरदेही आदि गांवों के लोग बाघ के भय से रतजग्गा कर रहे हैं। ग्रामीण कन्हैया यादव गंगा यादव,रामचंद्र राय ,बलराम सिंह, कैलाश महतो, बिरजू मांझी, मुन्ना सिंह, जितेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, रंजीत सिंह, जमाल मियां आदि ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बाघ ईख में ही छिपा हुआ है। वहीं मंगुराहा रेंज के रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि फुटप्रिंट के आधार पर बाघ को ट्रैक किया जा रहा है।वन विभाग के कर्मी लगे हुये हैं। गन्ना के खेत से परेशानी हो रही है।वन विभाग की टीम बाघ को ट्रैक कर जंगल में वापस करने में लगे हुये है।वहीं लोगों को...