औरंगाबाद, नवम्बर 29 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। भखरुआं मोड़ पर हर दिन दोपहर के बाद जाम लगना आम बात हो गई है। यह वह चौराहा है जहां से दाउदनगर-औरंगाबाद रोड, दाउदनगर-पटना रोड, दाउदनगर-गया रोड और दाउदनगर-बारुण रोड चारों दिशाओं में जाती है। चारों तरफ वाहनों का भारी दबाव होने के कारण जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है। लग्न के दिनों में बारातियों, निजी वाहनों, बसों, व्यापारिक गाड़ियों और मालवाहक ट्रकों एवं यहां से निकलने वाला बालू लदे ट्रक की संख्या बढ़ने से यह समस्या चरम पर है। दोपहर 12 बजे के बाद भखरुआं मोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।हर रोज जाम की समस्या देर शाम तक बना रहता है, जिससे दैनिक वाहन चालकों, स्कूली छात्रों, कर्मचारियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर, औरंगाबाद ...