औरंगाबाद, जून 25 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के भखरा प्राइमरी स्कूल में अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने हेडमास्टर रूपा कुमारी पर सवाल खड़े किए हैं हैं। उनका कहना है कि स्कूल के रसोईघर का छत टूटा हुआ है, मोटर बंद रहता है, चापाकल से गंदा पानी आता है और शौचालय में ताला बंद रहता है, जिससे बच्चों को परेशानी हो रही है। इस स्कूल में 27 बच्चे नामांकित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी शिशिर कुमार रंजन ने बताया कि हेडमास्टर से पूछताछ की गई है। हेडमास्टर ने दावा किया है कि चापाकल से गंदा पानी नहीं आता। बीईओ ने आश्वासन दिया कि स्कूल की स्थिति की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल की बदहाल स्थिति को...