बरेली, जुलाई 9 -- फोटो 10- आंवला में श्री राम कथा आंवला। नगर में चल रही श्री राम कथा में भक्त सबरी तथा सुग्रीव की मित्रता की कथा सुनाई गई। कथा वाचक सुशील मित्र ने बताया कि किस तरह भक्ति भाव के साथ सबरी ने राम को झूठे बेर खिलाए। राम ने झूठे बेर नहीं खाए, बल्कि सबरी के भक्ति भाव को महसूस किया। इसके बाद हनुमान की कथा का वर्णन कर सुग्रीव की मित्रता की कथा सुनाई। इसमें यजमान संजय अग्रवाल बॉबी तथा सभासद सपना अग्रवाल रहीं। कृष्ण सखी मंडल और गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...