फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- फिरोजाबाद। अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों ने अपनी तैयारियों से कदम पीछे नहीं खींचे हैं। वे बाबा बर्फनी के दर्शन करके ही दम लेंगे। भक्तों में आतंकी हमले को लेकर चिंता जरूर है लेकिन सरकार पर भरोसा है कि सेना का ऐसा जाल बिछ जाएगा कि कोई आतंकी यात्रा मार्ग में नहीं आ पाएगा। वहीं दूसरी ओर आतंकी हमलों को लेकर अमरनाथयात्रा मार्ग में भंडारे लगाने वाले संगठनों का कहना है कि भंडारे भले ही कम जगहों पर लगें लेकिन भक्तों के लिए पूरी सामग्री हर स्थान पर उपलब्ध मिलेगी। फिरोजाबाद से अमरनाथ यात्रा के लिए काफी श्रद्धालु जाते हैं। ऐसे में वे पहले से ही अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं। इस बार भी फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज से काफी श्रद्धालु जाने की तैयारी में हैं। मक्खनपुर से एक जत्था हर साल बर्फानी के दर्शनों के लिए...