बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- भक्त कैसे करेंगे पूजा, ठाकुरबाड़ी की अब तक नहीं शुरू हुई सफाई सचिव ने एसडीओ से सुरक्षा देने की लगायी थी गुहार सुरक्षा नहीं मिलने से हो रही परेशानी, हो चुकी है यहां गोली बारी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बाजार के श्रीराम जानकी पुरानी ठाकुरबाड़ी में इस बार भक्त कैसे पूजा करेंगे। अब तक साफ सफाई व रंग रोगन का काम शुरू नहीं हुआ है। 26 फरवरी को यहां हर साल धूम धाम से लोग महाशिवरात्री मनाते हैं। कुछ असामाजिक तत्व यहां अक्सर परेशान करते हैं। 2019 में यहां गोली बारी तक हो चुकी है। भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए ठाकुरबाड़ी के सचिव अनिल कुमार ने एसडीओ काजले वैभव नितिन को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। 20 से 26 फरवरी तक ठाकुरबाड़ी के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सुरक्षा देने की अपील की है। साथ ही 17 से 28 फव...