अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़, संवाददाता। नगला मसानी पंचायती गौशाला में आयोजित भक्तमाल कथा में शुक्रवार को मुख्य यजमान उमेश और वंदना ने विधि-विधान से आरती की। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक कृष्ण प्रिया दीदी ने संत परंपरा की आध्यात्मिक कहानियों का कथामृत सुनाया। उन्होंने भक्तमाल को संतों की अखंड श्रृंखला बताते हुए कहा कि निष्कपट प्रेम, गुरु भक्ति और भगवान के प्रति पूर्ण समर्पण ही मोक्ष का मार्ग है। इस दौरान मीरा बाई की भक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि गुरु, भगवान और गौसेवा जीवन को कल्याणमय बनाते हैं। भजन भक्त के वश में हैं भगवान पर पूरा पंडाल भावविभोर हो उठा। इस गौशाला में करीब 600 से अधिक गोवंश जनसहयोग से संरक्षित किए जा रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, संयोजक लक्ष्मी नारायण, अविनाश कोल, दीपक गुप्ता, राकेश, श्याम, रौनक गुप्ता, प्रभा, ममता...