देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रीमद्भागवत कथा भक्ति की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्त बातें सीसी रोड राघव नगर में चल रही श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कथाव्यास डाक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से चारों पुरुषार्थों (धर्म अर्थ काम मोक्ष ) की प्राप्ति होकर अनोखी शांति मिलती है । यह कथा मनुष्य तो मनुष्य महा कुकर्मी पापी जो प्रेतयोनि में गया हुआ जीव है उसका भी उद्धार करती है । कथा के दौरान मुख्य यजमान आशा देवी, चन्द्रभूषण तिवारी, डा. अजय मणि, चंद्रभान तिवारी, सुखदाम तिवारी, नरेंद्र तिवारी, रामेंद्र कुमार यादव, धनंजय तिवारी आदि मौजूद रहे। कथा शुरू होने से पूर्व हनुमान मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद...