जौनपुर, फरवरी 14 -- जफराबाद। किसी भी मनुष्य की भक्ति कभी जाया नहीं जाती है। भगवान सच्चे भक्त के भक्ति से बंधे रहते हैं। यह बातें क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव में रत्नाकर चौबे के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ के चौथे दिन प्रवचन करते कथा वाचक रतन वशिष्ठ महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि यह संसार मोहमाया के पास में बंधा हुआ है। मनुष्य केवल अपने स्वार्थों के चलते अपनों को ही बैरी बना लेता है। समाज में आज शिक्षा के साथ संस्कार की ज्यादा आवश्यकता है। संस्कारवान मनुष्य ही समाज तथा राष्ट्र की सही सेवा करता है। कथा के आरंभ में व्यासपीठ का मुख्य यजमान प्रभाकर चौबे, दिवाकर चौबे परिवार सहित पूजन किए। इस मौके पर लकी त्रिपाठी, जयशंकर यादव, राजेश शुक्ला, डा.राकेश मिश्र, देवेंद्र चौबे, मुन्ना यादव, भाष्कर चौबे, गिरजा शंकर चौबे, दिनेश...