बस्ती, नवम्बर 26 -- भानपुर। कस्बे के जयप्रकाश बाल विद्या मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अजय कृष्ण शास्त्री ने भक्त प्रह्लाद की कथा एवं भगवान के नरसिंह अवतार का मार्मिक वर्णन किया। कथा सुनाते हुए पंडित अजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जब-जब भक्त पर संकट आया, तब-तब भगवान स्वयं दौड़े चले आए और अपनी अनन्य भक्ति की रक्षा की। हिरण्याकश्यप के अत्याचारों से पीड़ित बालक प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान ने न खंभ में, न रात में, न दिन में, न धरती पर, न आकाश में बल्कि नरसिंह रूप में खंभ फाड़कर प्रकट हो हिरण्याकश्यप का वध किया। यह लीला सुनकर सैकड़ों भक्तगण भाव-विभोर हो उठे और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। कथा वाचक ने ध्रुव की तपस्या एवं भगवान के दर्शन, पापी अजामिल के मुख से मरत...