हापुड़, जून 21 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा पटेल नगर स्थित रास-स्थली में भव्य रास-लीला का आयोजन किया गया। वृंदावन धाम से पधारे फतेह कृष्ण शास्त्री की मंडली द्वारा ठाकुर जी के अनन्य भक्त काले खां के जीवन लीला का मंचन हुआ। फतेह कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भक्त काले खां, ठाकुर मदनमोहन जी के अनन्य भक्त थे। राजस्थान के करौली में मदनमोहन जी के मंदिर में सफाई कार्य की सेवा मिली हुई थी। मुस्लिम होते हुए भी ठाकुर जी के प्रति अपार श्रद्धा और भक्ति थी। उन्होंने ठाकुर जी को ही सब कुछ सौंप रखा था जिस कारण उनके परिवार के साथ उनकी पत्नी भी उनकी विरोधी थीं। भक्त काले खां कभी ठाकुर जी के मंदिर में नहीं जाते थे और सदैव ठाकुर जी के दर्शनों को लालाहित रहते थे। वह मंदिर में आने वाले भक्तों के मध्य से झांक कर ठाकुर जी के दर्शन करने का प्रया...