बरेली, सितम्बर 13 -- त्रिवटीनाथ मंदिर के रामकथा स्थल पर श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित रासलीला भक्त लीला के तीसरे दिन वृंदावन से आए डॉ. देवकीनंदन ने भक्त करमेती बाई की लीला का मंचन किया। लीला मंचन में दिखाया गया कि राजस्थान के जयपुर रियासत में खंडेला नाम की जगह पर परशुराम पंडित कथा-प्रवचन सुनाते थे। उनकी बेटी का नाम करमेती बाई था। वह पिता से श्रीकृष्ण कथाएं सुनती थी जिसे सुनकर उनके हृदय में गोपी भाव जागृत हो गया। शादी के बाद वृंदावन में कृष्ण की तलाश में निकली करमेती बाई को जब कृष्ण नहीं मिले तो उन्होंने भोजन छोड़ दिया। भगवान कृष्ण उनके लिए भोजन लेकर आए लेकिन वह पहचान नहीं सकी और भोजन नहीं किया। अंत में भगवान ने उन्हें दर्शन दिए और अपनी अष्ट सखियों में उन्हें शामिल किया। वहीं लीला मंचन में गोवर्धन चोर की लीला का भी मंचन दिखाया...