बलिया, अगस्त 5 -- बलिया, संवाददाता। भगवान शंकर के प्रिय महीना सावन के चौथे व अंतिम सोमवारी पर चार शुभसंयोगों में वैसे तो जिले भर के शिवालयों में पूजन-अर्चन तथा जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक के लिए भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अड़भंगी के भक्त 'बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्तों ने महादेव का पूजन-अर्चन किया। झमाझम और रिमझिम बारिश पर भोला भक्तों की आस्था भारी दिखी, भक्ति भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। शहर स्थित ऐतहासिक बाबा बालेश्वर मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए रात दो बजे से खोल दिया गया। इसके पहले से ही श्रद्धालु स्नान के लिए महावीर गंगा घाट पर जुटने लगे। अड़भंगी के भक्तों ने हर-हर महादेव व मां गंगा का जयघोष करते हुए पतित पावनी में डूबकी लगाया और बोल बम का नारा लगाते हुए जलाभिषेक के लिए बालेश्वर मं...