कन्नौज, फरवरी 14 -- कन्नौज। राज राजेश्वरी मां पीतांबरा के 1108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर शहर के लोगों में जनजागरुकता लाने के लिए गुरुवार को मकरंदनगर के करीब आधा दर्जन मोहल्लों में यज्ञाधीश/पीठाधीश्वर रामदास महाराज की अगुआई में यात्रा निकाली गई। मकरंदनगर तिराहे पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मकरंदनगर से शुरू हुई यात्रा गोमती देवी गल्र्स इंटर कालेज के बगल में स्थित मोहल्ले से होते हुए कन्नौज सिटी स्टेशन पहुंची और जीटी रोड होते हुए कुतलूपुर मोहल्ले में पहुंची। मोहल्ले में भक्तों ने छतों से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह साथ में चल रही पालकी की आरती उतारी गई। भक्तों ने यज्ञाधीश का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में सबसे आगे ढोल-नगाड़े चल रहे थे, इससे भक्तों में और अधिक उत्साह पैदा हो रहा था। ...