संभल, सितम्बर 23 -- शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कस्बे के चामुंडा मंदिर और परमानंदपुर देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने प्रेम और शांति के साथ मां की आराधना की, वहीं समय बढ़ने के साथ मंदिरों में भीड़ भी बढ़ती चली गई। भक्तों को पूजा-अर्चना करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मंदिर के महंतों ने सभी श्रद्धालुओं को मां की उपासना की विधि बताई और विधि-विधान से पूजन कराया। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...