चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा, प्रतिनिधि। नवरात्रि के पांचवें दिन शनिवार को माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से की गई। पंचमी तिथि पर की गई पूजा को विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। सुबह से ही मंदिरों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने माता से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। पूरे शहर में दिनभर उत्साह और आस्था का माहौल बना रहा। चतरा शहर में सप्तमी के अवसर पर सभी पूजा पंडालों का पट खोल दिया जाएगा। इसको लेकर पूजा समितियों ने पूरी तैयारी कर ली है। आकर्षक विद्युत सज्जा और भव्य पंडाल लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। खासकर रात के समय जब आरती होती है, तो वातावरण और भी भक्ति-भाव से सराबोर हो जाता है। आरती के बाद भक्त स्वयं मंदिर प्रांगण में बैठकर भक्ति गीत गाते और भगवान का स्मरण ...