चक्रधरपुर, अक्टूबर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। बंडामुंडा डीजल कॉलोनी गजलक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनाया गया। रविवार देर शाम को माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं का गाजे-बाजे के साथ विर्सजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजल कॉलोनी चौक के पास श्री श्री गजलक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का भव्य आयोजन किया गया। रविवार को भव्य विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। श्रद्धालुओं के मां लक्ष्मी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। विसर्जन जुलूस डीजल कॉलोनी चौक से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निकला। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे नाच-गाना और ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमकर अपनी भक्ति का इजहार किया। महिलाओं ने जगह-जगह प्रतिमाओं को रोककर थाल में दीप जलाकर आरती उ...