आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़,संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजन अर्चन कर मन्नतें मांगी। पूजन के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। घरों में भी अनुष्ठान के साथ पूजन अर्चन किये। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों मे शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह बना है। मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी का श्रृंगार के बाद पुजारी द्वारा आरती की गई। इसके बाद भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मंदिर के पट खोल दिये गए। मंदिर खुलते ही भक्त लाइन में लगकर बारी बारी से माता रानी की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों के आस-पास नारियल,चुनरी,अगरबत्ती आदि पूजा के सामान की दुकानें सज गई है। भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...