बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। नवरात्र के छठे दिन माता के कात्यायनी स्वरुप की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर मंदिर पहुंचे महिला पुरुष भक्तों के द्वारा माता के अपने बच्चों के विवाह के लिए योग्य वर व वधू के लिए आशीर्वाद मांगा । मंदिरों में माता को शहद का भोग लगाया गया और लाल पीले परिधान से सुसज्जित किया गया। सुबह से भी मंदिरों में माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ती रही। बेतिया राज के मंदिरों के अधीक्षक आचार्य उमेश तिवारी ने बताया कि माता के कात्यायनी स्वरुप की पूजा करने से घर में शीघ्र ही मांगलिक कार्य संपन्न होते हैं इसलिए इस दिन मंदिरों में महिलाओं की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक देखी गयी। दुर्गा बाग मंदिर परिसर के बाहर भव्य मेले का आयोजन किया गया। काली बाग मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। ...