एटा, सितम्बर 28 -- एटा, शारदीय नवरात्र के सातवें दिन जिलेभर में मां दुर्गा के षष्ठम स्वरूप कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। सभी प्रमुख देवी मंदिरों में सुबह से पूर्वान्ह तक उपासना-आराधना होने के साथ माता के जयघोष, शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चारण की गूंज बनी रही। मंदिरों और घरों में हवन यज्ञ जैसे अनुष्ठान आयोजित किए गए। रविवार को शहर के काली माता, पथवारी माता, शीतला माता मंदिर, जनता दुर्गा मंदिर, शांति नगर काली माता मंदिर, भगीपुर माता मंदिर समेत गली मोहल्लों के देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का गंगाजल, पंचामृत से अभिषेक कर हलवा चना, नारियल से भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने माता को गोटेदार लाल चुनरी उढ़ाकर पीले रंग के फूल अर्पित किए। फल और मिष्ठानों से भोग लगाया। इसके साथ ही माता को समर्पित मंत्र का जाप कर घी और कपूर के...