आजमगढ़, जून 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भैरव बाबा धाम में मंगलवार को पूर्णमासी के अवसर पर भक्तों ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान मंदिर में पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगीं। इस दौरान भैरव बाबा के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। पूर्णमासी के अवसर पर मंगलवार की भोर में चार बजे से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था, जो पूरे दिन तक चलता रहा। धाम में आए भक्तों ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिर में जाकर फूल-माला, बताशा, नारियल, चुनरी और हलवा-पुड़ी चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान भक्तों ने सत्यनारायण की कथा सुनते हुए भैरव बाबा के चरणों में शीश नवाया। श्रद्धालुओं के लिए धाम में पहली बार नगर पंचायत की ओर से पानी के लिए टैं...