लातेहार, सितम्बर 25 -- बेतला, बरवाडीह प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को शक्ति साधकों ने मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की। वहीं मां चंद्रघंटा से जीवन के सभी नकारात्मक उर्जा और भय को खत्म करने का वरदान मांगा। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा करने से जीवन में सभी तरह के भय और नकारात्मक उर्जा का नाश हो जाता है। भक्तों को किसी भी तरह का भय या शोक नहीं होता। उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और जीवन खुशहाल होता है। वहीं पुजारी श्यामनाथ पाठक ने कहा कि भयमुक्त जीवन और सकारात्मक उर्जा के लिए मां चंद्रघंटा की पूजा बेहद जरूरी है। मां चंद्रघंटा की पूजा में सरईडीह, पोखरी, कुटमू, केचकी, कंचनपुर, कल्याणपुर, डोरामी, अखरा आदि गांव के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे। उधर बरवाडीह के दुर्गा ...