आजमगढ़, सितम्बर 25 -- आजमगढ़। शक्ति के उपासना के सबसे प्रमुख त्योहार शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप की आराधना के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। घरों में भी अनुष्ठान के साथ ही भक्तों ने पूजन अर्चन किये। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप का श्रृंगार के बाद पुजारी द्वारा आरती की गई। इसके बाद भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मंदिर के पट खोल दिये गए। मंदिर खुलते ही भक्त लाइन में लगकर बारी बारी से माता रानी की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शहर के चौक स्थित दक्षिण मुखी माता मंदिर, रैदोपुर स्थित दुर्गा माता मंदिर, पांडेय बाजार काली मंदिर, बाजबहादुर दुर्गा मंदिर, सिधारी शंकरजी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर, बेलइसा मां काली हनुमान मंदिर और बड़ादेव दुर्गा जी मंदिर, कोलघाट रमाय...