मिर्जापुर, फरवरी 15 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्यधाम में शनिवार को तीन लाख से अधिक भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। मंगला आरती के पश्चात से दर्शन पूजन का सिलसिला शुरु हुआ। श्रद्धालु माता की जय जय कार करते हुए आगे बढ़ रहे थे। मां की एक झलक पाने को दूरा दराज से आए भक्त लालायित रहे। गर्भ गृह के रास्ते घंटों इंतजार के बाद भक्तों को माता का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके अलावा झांकी दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तगण हाथ में नारियल, चुनरी, अड़हल व गेंदा के पुष्प, इलायचीदाना, रोरी, रक्षा प्रसाद के रुप में लेकर मां विंध्यवासिनी का अर्पण किया। इसके बाद भक्तगण त्रिकोण यात्रा पर निकल गए। मां काली और मां अष्टभुजा देवी का दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। चप्पे चप्पे पर पुलिस के ...