उन्नाव, नवम्बर 2 -- सोनिक। दही क्षेत्र के लखनऊ बाईपास स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में श्री श्याम जन्मोत्सव शनिवार को मनाया गया। यहां हजारों भक्तों का हुजूम उमड़ा। आया जन्मदिन श्याम का,हैप्पी बर्थडे सांवरिया,..सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं। हारा हूं बाबा बस तुझ पर भरोसा है,.. साथी हमारा कौन बनेगा पर भक्त झूमते नजर आए। श्री श्याम के लिए मिश्री- मेवा का भोग लेकर भक्त पहुंचे। मंदिर समिति के द्वारा बाबा श्याम को रंगीन गुब्बारों से मोर पंख कृष्णा कटआउट मटकी बांसुरी फूल मालाओं व मेवा से सजाया गया। इस दौरान श्री श्याम ध्वजा लेकर दूर-दूर से आए भक्तों ने श्री श्याम की जय-जयकार की। देर रात तक तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में भक्त बाबा के लिए केक लेकर पहुंचे। भक्तों के द्वारा भक्तों के द्वारा मेवायुक्त मिल्क केक का भोग लगाया। श्याम प्रेमियों मे जन...