मथुरा, नवम्बर 3 -- श्रीहित हरिवंश प्रचार मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में ठाकुर राधाबल्लभ महाराज के 518 वें पाटोत्सव के अंतर्गत आयोजित श्रीहित वृंदावन महोत्सव का शुभारंभ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य धूमधाम से हुआ। प्रथम दिन देश भर से आए श्रद्धालुओं ने वृक्षारोपण के साथ यमुना तट पर दीपदान कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। मंदिर के तिलकायत अधिकारी आचार्य मोहित मराल गोस्वामी महाराज ने कहा कि ब्रज के मंदिर-देवालयों में मनाए जाने वाले उत्सव, महोत्सव और मनोरथों के माध्यम से अपने भक्तों के लिए दिव्य संदेश देने की सदियों से परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा का अनुशरण करते हुए ठाकुर राधा वल्लभ लाल के 518 वें पाटोत्सव पर प्रथम दिवस कदंब, नीम, बेल, पीपल, वट, ताल, करील, तुलसी सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। युवराज शोभित लाल गोस्वामी ...