पीलीभीत, जुलाई 5 -- अमरनाथ यात्रा पर पूरनपुर से रवाना एक जत्थे ने अपनी यात्रा को सुखदरूप में पूरा किया। भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर पूजा पाठ किया। यह जत्था अब वापसी कर रहा है। पूरनपुर से पहला जत्था पिछले माह के अंत में यहां से रवाना हुआ था। इसमें हर गोविंद बाजपेई, हरीओम पांडेय गोपाल मिश्रा, गौरव पांडेय, रवि राज शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल मिश्रा, आदित्य पांडेय और शिवम शर्मा शामिल थे। सभी भक्तों ने गुरुवार की सुबह बालटाल से बाबा की गुफा के लिए निकले। इसके बाद वहां पहुंचकर दर्शन किए। जत्था में शामिल हरगोविंद बाजपेई ने बताया कि बाबा के दर्शन काफी अच्छे से हुए हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं हुई। अब वह लोग वापसी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...