रुद्रप्रयाग, अप्रैल 25 -- नरेंद्रनगर से बदरीनाथ के लिए प्रस्थान कर रहे गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के रुद्रप्रयाग में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किए। इस दौरान खांकरा, नरकोटा, गुलाबराय, रुद्रप्रयाग, तिलणी, सुमेरपुर, रतूड़ा और घोतलीर नगरासू में भक्तों ने गाडू घड़ा के दर्शन किए। शुक्रवार दोपहर बाद रुद्रप्रयाग नगर में पहुंचे गाडू घड़ा का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मुख्य बाजार में भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किए। साथ ही जय बदरी विशाल के जयघोषों से आसमान गुंजायमान हुआ। हर साल की तरह इस बार भी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है। भारी संख्या में लोग इस धार्मिक परंपरा में अपनी भागीदारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...