बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- भक्तों ने कांधे पर माता भगवती को कराया नगर भ्रमण, उमड़ी भीड़ शोभायात्रा में हनुमान व गणेश जी की निकाली गई झांकी माता भगवती मंदिर से 21सौ महिलाओं ने कलश में जलभरी कर निकाली शोभायात्रा फोटो : बिंद माता : बिंद बाजार में कलश शोभा यात्रा में निकली हनुमान जी व गणेश जी की झांकी के साथ भक्त। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार में रासलीला व भागवत कथा शुरू होने से पहले 18 भुजाओं वाली माता भगवती की सवारी लोगों ने कांधे पर लेकर निकाली। उन्हें नगर भ्रमण कराया। शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणेश जी व हनुमान जी के साथ 21सौ महिलाओं ने कलश में जलभरी कर पैदल यात्रा की। गाजे बाजे व घोड़े के साथ निकली कलशयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माता भगवती मंदिर परिसर से महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलभरी किया। मंदिर परिसर से निकली शोभाया...