भागलपुर, जुलाई 30 -- नवगछिया में नागपंचमी का त्योहार उत्साह और श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। नगरह के सुप्रसिद्ध विषहरी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देश पर आचार्य एवं पंडितों ने मां विषहरी की आराधना की। मंदिर के पुजारी चंद्र ठाकुर ने बताया कि हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी मनाया जाता है। मां विषहरी के दरबार में हाजिरी लगाने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...