अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। शहर में परम्परागत व आधुनिक शैली का समावेश किए हुए पंडाल दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भाव विभोर कर रहे है। शिल्पकारों ने विभिन्न शैलियों में इसे सजाया है। मां दुर्गा की मूर्तियां श्रद्धा का केन्द्र बनी हुई है। शुक्रवार को कई नये दुर्गा पूजा में मूर्तियों के पट खुल गये। जिसका दर्शन करने के लिए परिवार समेत भ्रमण करते हुए लोग दिखाई दिए। नवरात्र को लेकर बज रहा देवी आराधना व भजनों का स्वर परिवेश में समाहित हो रहा है। दुर्गा पंडालों की सजावट व मूर्तियां श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर रही है। पंडाल के साथ सड़को पर लाईटिंग की विशेष व्यवस्था दुर्गा पूजा कमेटियों ने किया है। आकर्षक व आधुनिक तरीके से सजाई गयी लाइटिंग व उनसे निकलने वाला प्रकाश भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दूर्गा पूजा पंडालों में पूजन क...