मधुबनी, जुलाई 15 -- रहिका। श्रावण मास के प्रथम सोमवारी में कपिलेश्वर सहित प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों के हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। सुबह से बाबा कपिलेश्वर नाथ मंदिर, पार्वती, गणेश,भैरव, हनुमान, दुर्गा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। प्रथम सोमवारी के बारे में पंडितों ने शिवभक्तों को पंचांग के आधार पर कहा कि प्रथम सोमवारी में ब्रह्ममुहुर्त में सुबह पांच बजे तक जलाभिषेक का उत्तम समय है। श्रद्धालुओं को प्रशासन ने सुबह से कपिलेश्वर स्थित तालाब के दोनों घाटों से जल भरकर कतार में लगा कर पूजा अर्चना के प्रबंध में जुटे थे। महिला श्रद्धालु को पूजा करने के लिए खास सुविधा दी गई थी।मंदिर के अंदर पूजा एवं जलाभिषेक करने के लिए एक दर्जन के करीब श्रद्धालुओं को प्रवेश करने दे रहे थे। मंदिर के गर्भगृह में भक्तों क...