बलिया, दिसम्बर 8 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। मानस मंदाकिनी डॉ. रागिनी मिश्रा ने कहा कि भगवान शंकर अपने भक्तों के वैभव और वाणी से नहीं, ब्लकि उनकी भक्ति और भाव के वश में आकर सहजता से बंध जाते हैं। बताया कि भोलेनाथ के परिवार का प्रत्येक सदस्य संयम, ज्ञान और समर्पण का प्रतीक होने के साथ ही असमानता में समानता सीख देने वाला है। पंदह ब्लॉक के पिपरापट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्रमहायज्ञ के तीसरे दिन रविवार शाम प्रवचन में मानस मंदाकिनी डॉ. मिश्रा ने भगवान शंकर की उदारता और सहज स्वभाव का वर्णन करते हुए बताया कि महादेव ऐसे देव हैं जो अपने भक्तों को भोला की जगह सच्चे मन से 'भो' करने पर भी प्रसन्न होकर वरदान देने में विलम्ब नहीं करते। उन्होंने प्रवचन में भगवान शिव के त्यागमय जीवन, करुणा एवं सहजता को विस्ता...