टिहरी, अप्रैल 23 -- तीर्थपुरोहितों की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत में कथा व्यास आचार्य सर्वानंद बृजवासी ने कहा कि भगवान कृष्ण की तरह आततायियों को कालिया नाग की तरह कुचलाना होगा। भगवान भक्तों के लिए प्रेम तो दुष्टों के लिए काल के समान हैं। प्राचीन बदरी केदार यात्रा पथ स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में भगवान के अनेक प्रसंग सुनाते आचार्य सर्वानंद ने कहा कि भगवान को जानेगे नही तो मानेंगे कैसे। श्रीमदभागवत भगवान के स्वरूप को जानने का मार्ग है। उद्धव व गोपी प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम के ढोल के सामने ज्ञान की डुमडुमि धीमी पड़ जाती है। भगवान ज्ञान से अधिक प्रेम से वश में होते हैं। उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड मानव नहीं साक्षात भगवान की भूमि है। कथा में मुझे उठे विरह की पीड़, वृंदावन जाऊंगी, पाती पढ़के राधा जी की बरसाने लागे नैन जैसे मधु...