गोपालगंज, सितम्बर 27 -- थावे। एक संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को मां भवानी को अर्पित पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच हलुआ-पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व नागेंद्र शर्मा ने किया। मंदिर परिसर में प्रसाद तैयार होने के बाद पुजारी मुकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इसे मां भवानी को चढ़ाया।इसके बाद जिला पार्षद पति ओम प्रकाश राय एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। अनुमानित एक हजार श्रद्धालुओं को हलुआ-पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। यह वितरण कार्य देर शाम तक चलता रहा। मौके पर अभय प्रसाद, रोहित कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...