गिरडीह, सितम्बर 28 -- गिरिडीह। सप्तमी पूजा पर सोमवार को मां दुर्गे का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगें। कहीं-कहीं पष्ठी पूजा की देर रात ही पंडालों का पट मां के दर्शन को खुल जाते हैं। इस कारण रविवार रात से ही मां दुर्गे के दर्शन के लिए पूजा पंडालों के पास चहल पहल बढ़ जाएगी। पष्ठी व सप्तमी पूजा को देखते हुए शनिवार देर रात तक प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे रहे। अधिकांश जगहों पर पंडाल व प्रतिमा को फाइनल टच रविवार शाम तक दे दिया जाएगा। इधर, पूजा पंडाल व मां दुर्गे की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों में उत्सुकता बढ़ गई है। किस तरह की प्रतिमा बनी है, इसे देखने के लिए शनिवार शाम पूजा पंडालों के पास भक्तों की भीड़ लगी रही। शनिवार शाम दुर्गा मंडप व पूजा पंडाल रोशनी से जगमग हो गए थे। इधर, शहर के बाजार में भी दुर्गापूजा की खुशी च...