बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। नगर पंचायत बभनान सहित आसपास स्थापित प्रतिमाओं को पड़ोसी जिला गोंडा के घारीघाट स्थिति बिसुही नदी में विसर्जित किया गया। भनान में लगभग 20 से अधिक दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसमें प्रमुख रूप से विजय नगर चौराहे, बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर, सुर्ती हट्टा, डाकघर सहित वार्ड नंबर 4 के अरजानीपुर में स्थापित प्रतिमाओं को एक साथ जुलूस में निकाला गया। रामलीला मैदान में स्थापित डोली वाली मां की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नौ किमी तक पैदल कंधे पर ले जाकर कर विसर्जित किया। जुलूस में सबसे आगे बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा को जुलूस में सबसे आगे रखा गया। विसर्जन के जुलूस में श्रद्धालुओं द्वारा खूब अबीर-गुलाल उड़ाए गए और जयमाता दी के नारे लगाए गए। बभनान से घारीघाट तक सड़क के दोनों तरफ जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड...