अमरोहा, दिसम्बर 26 -- हसनपुर। शीत लहर के चलते नगर स्थित मंदिरों में भक्तों की सुविधा के लिए नारी शक्ति संगठन ने हरा कारपेट बिछाया। गुरुवार को नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित हनुमान मंदिर एवं मोहल्ला महल स्थित शिव मंदिर पर तुलसी विवाह पर नारी शक्ति संगठन के द्वारा पूजा अर्चना कर शीत लहर के चलते मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हरा कारपेट बिछाया गया। संस्था की अध्यक्षा डोली अग्रवाल ने बताया गया कि संगठन समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करता रहता है। इस दौरान सीमा अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, रेखा, पारुल, अंशु, प्रीति, जया, रचना, रजनी, पूनम, अमिता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...