गाजीपुर, मार्च 19 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद।क्षेत्र के भदेसर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को देर शाम भगवान को छप्पन भोग लगाकर उनका जन्म उत्सव मनाया गया। मथुरा के श्रीकृष्ण पांडेय ने श्रीमद् भागवत कथा का सुबह परायण पाठ किया। काशी के कथा वाचक पंडित रामविलास पांडेय ने भक्त शिरोमणि प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि होली का पर्व नजदीक है और यह पर्व भक्त प्रहलाद से ही जुड़ा है। क्योंकि भगवान विष्णु के प्रिय भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए ही भगवान ने नरसिंह अवतार लिया था। भक्त की रक्षा भगवान हर हाल में करते हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण भक्त प्रहलाद ही है। उनके पिता हिरणाकश्यप ने स्वयं प्रहलाद को मारने के लिए अनेक प्रयास किया तथा उनकी बूआ होलिका भक्त प्रहलाद को गोद में लेकर जलाने के लिए बैठ गई। लेकिन भगवान की माया स...