सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- उस्का बाजार। नवरात्र शक्ति आराधना का महापर्व है। इन दिनों में आदिशक्ति की पूजा, उपासना की हिंदू धर्म में सदियों पुरानी परंपरा चली आ रही है। उस्का-नौगढ़ मार्ग से थोड़ी दूर पर स्थित प्राचीन समय माता मंदिर मधवापुर बासंतिक नवरात्र के इन दिनो में लोक आस्था का केंद्र है। पूरे साल यहां पर दर्शन, पूजा, मुंडन, जनेऊ आदि का कार्यक्रम चलता है। नवरात्र के दिनो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां जुट रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि प्राचीन काल में यहां पड़ोसी देश नेपाल के थारू रहते थे। इन्हीं लोगों ने सबसे पहले यहां पूजा पाठ शुरू किया था। कालांतर में लोगों की आस्था और श्रद्धा बढ़ती गई। नवरात्र में यहां स्थानीय श्रद्धालु के साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी भक्त दर्शन के लिए आते है। पुजारी पुरुषोत्तमधर द्विवेदी बताते हैं कि भक्त सच्चे मन और प...