मिर्जापुर, फरवरी 18 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ पर्व के मद्देनजर संगम स्नान कर मां विन्ध्यवासिनी धाम में सोमवार को लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किए। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन का क्रम शुरु हुआ तो वह शयन आरती तक अटूट चलता रहा। मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार एवं झांकी पर काफी लंबी लाइन लगी रही। वहीं गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने में जुटे रहे। श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में विंध्यधाम आ जाने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज महाकुम्भ पर्व के मद्देनजर संगम में पुण्य स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के धाम पहुंच कर दर्शन पूजन करने में जुटे हुए है। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलत...