सिद्धार्थ, मार्च 6 -- पथरा बाजार। क्षेत्र के सेहरी सेवक गांव चल रहे कथा में साकेत धाम से आए कथा वाचक विजय राघव दास ने कहा कि भगवान विष्णु भक्तों और धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस संसार में मानव कल्याण करने में सक्षम भगवान विष्णु ने कई बार भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लिया है। उन्होंने कहा कि भक्तों की कोई जाति या वर्ग नहीं होती। राक्षस राज हिरण्याकश्यप के अत्याचारों से विश्व को कष्ट हुआ है और सभी मानव समाज को प्रताड़ित किया गया है तो दूसरी ओर उसी के पुत्र प्रह्लाद ने जगत को अमृतमयी अवसर प्रदान किया। इस दौरान वीरेंद्र तिवारी, आज्ञा राम तिवारी, हरिनाथ त्रिपाठी, माधव त्रिपाठी, अमरमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...