बिजनौर, दिसम्बर 14 -- ग्राम खिदरी पुरा शिव मंदिर पर श्रीमद भागवत महापुराण सगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन कथा व्यास ने धन्ना जाट और नरसी का भात प्रकरण सुनाया जिसे सुनकर भक्तों की आंखे नम हो गई। ग्राम खिदरी पुरा शिव मंदिर पर श्रीमद भागवत महापुराण सगीतमय कथा के तीसरे दिन कथा वाचक रास रसिक दास जी महाराज की मधुर वाणी सुनकर भक्त आत्म विभोर हो गये। धन्ना जाट और नरसी का भात सुनकर भक्तो के आँखों में पानी भर आया। महाराज ने कहा कि धन्ना ने एक पत्थर को श्री कृष्ण मानकर पूजना शुरू किया और हर दिन भगवान को भोजन कराने की जिद की। सच्ची भक्ति से प्रसन्न होकर, स्वयं भगवान कृष्ण प्रकट हुए और उनके साथ भोजन किया। भगवान उनके साथ रोज़ खाने आते और उनकी मदद करते थे। धन्ना ने बाद में गुरु रामानंद से दीक्षा ली और उनकी भक्ति दूर-दूर तक फैल गई। ब...