शामली, सितम्बर 7 -- जैन एकता मंच महिला शामली द्वारा महापर्वराज दशलक्षण पर्व के अकिंचन धर्म के अवसर पर शुक्रवार देर रात शहर के जैन धर्मशाला में एक भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण मे आन्या, मीनल, जानवी द्वारा नमोकार मंत्र से हुआ। प्रियंका जैन द्वारा महावीर आओ रे गीत प्रस्तुत किया जिसके पश्चात वातावरण पूर्णतः श्रद्धा और अध्यात्म से सराबोर हो गया। इस अवसर पर शगुन निष्ठा, अनुष्का, रिया, लतिका, सिया, बालिकाओं ने भक्ति नृत्य दसलक्षण आया रे "मंगलाचरण करो जिनवर का किया नृत्य के माध्यम से उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को भाव-विभोर कर दिया। रंगीन परिधानों में प्रस्तुत नृत्यों ने आयोजन को सांस्कृतिक आकर्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आत्म चिंतन पर आधारित राजा भोज तथा चार ब्राह्मण लघु नाटिका रही। जिसमें जीवन ...