बेगुसराय, अगस्त 24 -- बखरी, निज संवाददाता। भादो अमावस्या पर श्री रानीसती दादी का भव्य उत्सव उल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। महिलाओं व पुरुषों ने पूजा-अर्चना कर दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर सजे मनमोहक दरबार व छवि ने भक्तों का मन मोह लिया संगीतमय मंगल पाठ किया गया। इसका संचालन पश्चिम बंगाल से पधारे प्रसिद्ध गायक आशीष शर्मा ने किया। दोपहर बाद हुए शानदार भजन संध्या में कोलकाता की सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेहा गर्ग ने 'रहमत है मेरी भवानी की मुझ पर, 'तेरी चौखट पर, 'कितना प्यारा है शृंगार जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उनकी गायिकी पर भक्तजन झूम उठे और बार-बार तालियां बजाईं। झारखंड के गायक विकास कौशिक ने भी कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मारवाड़ी सम्मेलन के स्थानीय शाखा द्वारा किया गया। का...