मुंगेर, जून 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय दौलतपुर के चैती दुर्गा स्थान के निकट शिवपुरी कॉलोनी में आयोजित एक दिवसीय बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का समापन समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा, स्वामी दिनेशानंद बाबा, स्वामी संतोष बाबा एवं कई साधु संत मौजूद थे। मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी नरेंद्र बाबा भक्ति में ही देवशकित निहित है। इसका फल ईश्वर की प्राप्ति है। जीवात्मा परमात्मा का ही अभिन्न अंश है। जैसे घटाकाश और मठाकाश दोनों महदाकाश कहीं अंश होता है, ठीक उसी प्रकार यह जीवात्मा भी परमात्मा का अभिन्न अंश है। स्वामी गुरुदेव बाबा ने कहा कि सत्संग करने से सभी तीर्थ करने का फल प्राप्...